Translate The Page in Your Language

Google

priyanka gandhi ki politics me official entry bbanee congress ki mahasachiv




प्रियंका गाँधी की पॉलिटिक्स में एंट्री, पार्टी महासचिव बनीं,देश के सबसे बड़े सूबे की प्रियंका और सिंधिया को कमान



नई दिल्ली। नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग पर 

कांग्रेस के लोगों का मानना था कि प्रियंका गाँधी अगर एक्टिव होकर पॉलिटिक्स में आती हैं तो पार्टी को यूपी में मजबूती मिलेगी. फिलाल उन्हें कांग्रेस ने आधिकारिक एंट्री दे दी है. उन्हें पार्टी महासचिव व पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस अब उत्तर प्रदेश में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीँ ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी दी गयी है.



47 वर्षीय प्रियंका इससे पहले लोकसभा चुनावों में भाई राहुल के लिए अमेठी सीट पर और मां सोनिया गांधी के लिए रायबरेली सीट पर प्रचार करती रहीं हैं. लेकिन पार्टी में उन्हें पहली बार कोई पद दिया गया है. पिछले कई वर्षों से प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की कांग्रेस के नेता मांग करते रहे हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कांग्रेस महासचिव बनाया गया है.



मध्यप्रदेश कांग्रेस के युवा नेता और गुना सांसद महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अब अपनी टीम में शामिल कर लिया है. उनको राष्ट्रिय महासचिव बनाकर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंप दिया है. इससे पहले एमपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय भी उत्तर प्रदेश के प्रभारी रह चुके है.
               

पिछले कई दिनों से सिंधिया की कांग्रेस नेत्रत्व से नाराजगी की खबरें चल रही थी. उन खबरों के बाद उनकी पूर्व सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात ने उन खबरों को और रंग से दिया. इससे पहले कोई हलचल होती कांग्रेस ने निर्णय लेते हुए सिंधिया को कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी वाले पद पर आसीन कर दिया. साथ ही बड़ी जिम्मेदरी भी सौंप दी.

उनके साथ ही कांग्रेस ने बड़ा निर्णय लेते हुए आज प्रियंका गांधी का सक्रिय राजनीति में पदार्पण हो गया. प्रियंका गाँधी को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त कर दिया गया है. पिछले कई सालों से कांग्रेस में उनकी सक्रिय राजनीत को लेकर मांग उठ रही थी. उनके सक्रिय राजनीत में आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.

Post a Comment

0 Comments