Translate The Page in Your Language

Google

Budget 2019:बजट 2019 :aapne dekha kya iss budget kya hai aapke liye khash abhi dekhe

Budget 2019:बजट 2019 : मिडिल क्लास  के लिए खुशखबरी टैक्स में बम्पर छूट जानिए क्या है  आपके लिए  खास  

नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग पर बात करने जा रहे है 2019 के अंतरिम बजट की। जेसा की आप सब को पता है आज लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया गया था जिसको पेश किया कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने क्या बजट में खास आईये जानते है बजट की हर पहलु के बारे में तो बने रहिये हमारे साथ।


www.electionyaatra.blogspot.com

हाल में ही आई फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जबरदस्त चर्चा में है। बजट पेश करते समय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी फिल्म की तारीफ की। पीयूष गोयल के बजट भाषण में जब सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी का जिक्र आया तो संसद भवन How's the Josh के नारों से गूंज उठा।

एनडीए के सांसद अपनी सीटों से How's the Josh के नारे लगाने लगे। बता दें कि पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए बजट में क्या प्रवाधान किए गए हैं, इसकी जानकारी सदन को दे रहे थे। पीयूष गोयल ने कहा, ' मनोरंजन जगत से कई लोगों को रोगजार मिलता है और हम सभी फिल्में देखते ही हैं। उन्होंने कहा कि पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वालों की सुविधा के लिए सरकार ने सिंगल विंडों क्लीयरेंस का प्रावधान किया है, ताकि इस उद्योग को आगे बढ़ाया जा सके।'

पीयूष गोयल ने कहा, 'हम सबको बॉलीवुड फिल्में देखने का शौक है और देशभर में फिल्म बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके जरिए कई लोगों को रोजगार मिलेगा चाहे वो हिन्दी सिनेमा हो या फिर तेलुगू, मलयालम जैसा क्षेत्रीय सिनेमा हो, सभी जगह रोजगार के मौके हैं।' उन्होंने कहा, 'हमने उरी फिल्म देखी और खूब मजा आया। हॉल के अंदर जो जोश था वो देखने लायक था।'


www.electionyaatra.blogspot.com


वित्त मंत्री के यह कहने की देर थी कि पीछे बैठे खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत तमाम एनडीए सांसद How's the Josh के नारे लगाने लगे। लोकसभा में काफी देर तक ऐसी नारेबाजी होती रही। इस दौरन अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल को भी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिन्होंने उरी फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल की भूमिका निभाई है। इसके अलावा अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर भी इस नारेबाजी के बाद सदन में हंसती नजर आईं।'
www.electionyaatra.blogspot.com




मोदी सरकार ने अंतरिम बजट 2019 में आयकर छूट (income tax) की सीमा ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले सवर्ण आरक्षण के बाद यह मोदी सरकार का दूसरा सबसे बड़ा दांव है. हालांकि, 5 लाख से ज्यादा आय वाले लोगों को इससे फायदा नहीं होगा क्योंकि सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. पांच लाख से ज्यादा आय वाले लोगों को टैक्स राहत पर पीयूष गोयल ने कहा कि पूर्ण बजट में इसपर फैसला हो सकेगा|





(बजट 2019 )कितना बचेगा?

नए ऐलान से पहले 5 लाख रुपये तक की आदमनी पर 5 फीसदी आयकर देना पड़ता था. अगर किसी की कमाई ढाई लाख रुपये से ज्यादा थी, तो उसे साढ़े 12 हजार रुपये तक टैक्स चुकाना पड़ता था. यानी अब कम से कम ढाई लाख से 5 लाख रुपये तक आमदनी वालों को सालाना कम से कम साढ़े 12 हजार रुपये की बचत होने वाली हैपीयूष गोयल ने कहा कि इस टैक्स छूट का लाभ 3 करोड़ मध्यवर्गीय करदाताओं को मिलेगा. नए स्लैब के मुताबिक 5 लाख रुपये तक की कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. जबकि 5 लाख से 10 लाख रुपये तक की कमाई पर 20 फीसदी आयकर लगेगा. जबकि 10 लाख से अधिक आमदनी वालों से 30 फीसदी कर वसूला जाएगा. यानी सरकार ने केवल 5 फीसदी वाले टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया है.इसके अलावा पिछले बजट में लाए गए स्टैंटर्ड डिडक्शन की सीमा भी मोदी सरकार ने 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है. यही नहीं, 40000 रुपये तक की ब्याज आय पर अब कोई टीडीएस नहीं देना होगा. पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में बताया कि अगर 6.5 लाख रुपये तक की कमाई करने वाले प्रॉविडेंट फंड और अन्य इक्विटीज में निवेश करते हैं तो कोई टैक्स नहीं देना होगा.

आपके अनुसार क्या और हो सकता था बजट में खास हमें कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको हमरा ब्लॉग पसंद आया तो हमें कमेंट  कर के जरूर बताये और सब्सक्राइब  हमारे पेज electionyaatra  को

Post a Comment

0 Comments