Translate The Page in Your Language

Google

बजट 2019:पांच धमाकेदार घोषणाओं से छा गई मोदी सरकार

 बजट 2019:पांच धमाकेदार घोषणाओं से छा गई मोदी सरकार


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट शुक्रवार को संसद में पेश किया जा रहा है. केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया गया और फ़िलहाल संसद में उनकी बजट स्पीच जारी है. इस बार बजट पेश करने को लेकर चली आ रही पुरानी परंपरा से इतर बजट की कॉपी ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के बैग में रखी गई थी. जबकि बजट को इस बार 'बही खाता' कहकर बुलाया गया है. 


मुख्‍य आर्थिक सलाहकार कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम द्वारा इसे लेकर कहा गया है कि यह हमारी भारतीय परंपरा में है. लाल रंग के बैग में रखी बजट की कॉपी पश्चिमी विचारधारा से हमारी मुक्ति को भी दर्शाने का काम करती है. बता दें कि इससे पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मंत्रालय के बाहर निकलकर मीडिया को बजट की कॉपी रखा बैग दिखाया गया था. अब तक बजट भाषण में निर्मला सीतारमण कई प्रमुख बातें कह चुकी है.  जानें वो पांच ऐलान कौन से हैं। इनमें दूसरी घोषणा सबसे खास है।


घोषणा नंबर 1

मोदी सरकार में वित्त मंत्री की पहली घोषणा से व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई। निर्मला सीतारमन ने पहले ऐलान के तहत छोटे दुकानदारों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन देने का ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत करीब तीन करोड़ खुदरा व्यापारियों और दुकानदारों को पेंशन मिलेगी, जिन व्यापारियों की वार्षिक आमदनी 1.5 करोड़ से कम है। इससे उनको बड़ी मदद मिलेगी।


घोषणा नंबर 2

बजट में दूसरी घोषणा में मोदी सरकार ने दमदार फैसला लेते हुए अमीरों पर टैक्स बढ़ा दिया है। निर्मला सीतारमन ने कहा है कि जो लोग ज्यादा कमा रहे हैं उनको देश के विकास के लिए ज्यादा योगदान करना चाहिए। सरकार ने 2 से 7 करोड़ की सालाना आय कर रहे अमीरों पर टैक्स बढ़ा दिया है। 5 से 7 करोड़ कमा रहे लोगों को अब 7 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा। 2 से 5 करोड़ कमा रहे लोगों को 3 फीसदी ज्यादा टैक्स भरना होगा।

घोषणा नंबर 3

मोदी सरकार ने तीसरी बड़ी घोषणा से उन लोगों का दिल जीतने का प्रयास किया है जिनके घर पर या गांव के आसपास पानी ही नहीं है। महिलाओं और पुरुषों को कई किमी तक चलकर पानी लाना पड़ता है। उन लोगों के लिए बजट में वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साल 2024 तक हर घर तक साफ पानी पहुंचाने का लक्ष्य भारत सरकार ने रखा है। यानि 2024 के बाद अब भारत में किसी भी घर में पानी की कमी होते नहीं देखी जाएगी।

घोषणा नंबर 4

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से चौथा ऐलान देश की शिक्षा के मद्देनजर किया। उन्होंने संसद में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इस बार देश में नई शिक्षा नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका मकसद शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि पांच साल पहले विश्वविद्यालय रैंकिंग में टॉप 200 में भारत का कोई विश्वविद्यालय नहीं था। इस समय टॉप 200 में 3 संस्थाएं हैं।

घोषणा नंबर 5

बजट में पांचवी योजना उन गांवों और लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो अब तक अपने घर तक पक्की सड़क आने का सपना देख रहे हैं। वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सरकार ने हर रोज 135 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने घोषणा की कि इसके तहत गांवों को ग्रामीण बाजारों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।
दोस्तो आपको कैसा लगा मोदी सरकार का बजट राय दें, कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें। हर अपडेट के लिए आप मुझे फॉलो जरूर करें। धन्यवाद।।


Post a Comment

0 Comments