Translate The Page in Your Language

Google

bsp mla ki dabangayee

BSP विधायक की दबंगई, मंत्री को आवंटित आवास में जबरन लगाया ताला



भोपाल: बीएसपी विधायक रामबाई एक बार फिर अपने दबंग अंदाज में दिखाई दीं। रामबाई ने भोपाल में मंत्री कमलेश्वर पटेल को मिले बंगले में जबरन अपना ताला लगा दिया। लेकिन जैसे ही ये खबर पीडब्ल्यूडी विभाग को लगी तो उन्होंने जाकर ताला तुड़वाया और नया ताला लगाया।कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री कमलेश्वर पटेल को बंगला नंबर बी-12 आवंटित हुआ था। पटेल ने यह बंगला मंत्री प्रदीप जायसवाल से एक्सचेंज कर लिया। लेकिन प्रदीप जायसवाल के इस बंगले में शिफ्ट होने से पहले ही बीएसपी विधायक रामबाई ने यहां आकर बंगले में ताला जड़ दिया। बता दें कि रामबाई कमलनाथ सरकार से नाराज चल रही हैं। इन्होंने दोनों बीएसपी विधायकों के लिए मंत्री पद की मांग की है। रामबाई धमकी भी दे चुकी हैं कि अगर उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया तो प्रदेश में कांग्रेस के कर्नाटक जैसे हालात हो जाएंगे।
मध्‍य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की विधायक रमाबाई अहिरवार ने कमलनाथ के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार से मांग की है कि उनकी पार्टी के दो विधायकों को मंत्री पद दिया जाए। रमाबाई ने कहा कि राज्‍य में बहन जी (मायावती) के समर्थन से सरकार चल रही है और वह नहीं चाहती हैं कि कर्नाटक जैसी स्थिति मध्‍य प्रदेश में भी आए।




sources Jagran 

Post a Comment

0 Comments