ममता बनर्जी का BJP पर बड़ा हमला कहा बॉक्स में भरकर बाँट रहे है गुंडों को पैसे
ममता बनर्जी ने कहा कि इस चुनाव में इतना पैसा खर्च क्यों किया जा रहा है? हवाला के जरिए इतना पैसा कैसे बांटा जा रहा है? कल बीजेपी का एक कैंडिडेट करोड़ों रुपयों के साथ पकड़ा गया था. आज जेड प्लस, वाई प्लस सुरक्षा के साथ चलने वाले नेता बॉक्स में पैसा भरकर ला रहे हैं. बीजेपी के नेता बंगाल में गुंडों में पैसा बांट रहे हैं ताकि वोट हासिल किया जा सके.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर फिर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि बीजेपी दूसरे राज्यों से बॉक्स में पैसे भरकर ला रही है और बंगाल में अपने गुडों में बांट रही है. उन्होंने अमेरिका की टाइम मैगजीन द्वारा आलोचना किए जाने पर भी पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है.
![]() |
बारासात लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इस चुनाव में इतना पैसा खर्च क्यों किया जा रहा है? हवाला के जरिए इतना पैसा कैसे बांटा जा रहा है? कल बीजेपी का एक कैंडिडेट करोड़ों रुपयों के साथ पकड़ा गया था. आज जेड प्लस, वाई प्लस सुरक्षा के साथ चलने वाले नेता बॉक्स में पैसा भरकर ला रहे हैं. बीजेपी के नेता बंगाल में गुंडों में पैसा बांट रहे हैं ताकि वोट हासिल किया जा सके. ममता ने सवाल किया कि निर्वाचन आयोग कदम क्यों नहीं उठा रहा है?
ममता बनर्जी ने कहा कि बॉक्स में पैसा भरकर बांटने से वोट नहीं मिलते हैं. आधी रात को पैसा बांट रहे हैं. बीजेपी को इतने पैसे कहां से मिल रहे हैं. क्या ये पैसे उन्हें नोटबंदी के दौरान मिले थे. उन्होंने (बीजेपी) राफेल घोटाला और जनधन घोटाले से कितना पैसा बनाया है? तृणमूल कांग्रेस की नेता ने कहा कि 8 बजे रात को नोटबंदी का ऐलान किया गया और अगले दिन PayTM ने पूरे पेज का विज्ञापन छापा. यह कैसे हुआ. नेशनल मीडिया आजकल मोदी का प्रवक्ता बना हुआ है.
बंगाल में हिंसा के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने (केंद्र सरकार ने) एक विशेष प्रेक्षक भेजा जो एक सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. उन्होंने हर बूथ में 100 फीसदी केंद्रीय बल तैनात किए हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कितनी मेहनत करते हैं, लोग तृणमूल को अपना वोट देंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी कहते हैं कि मैं उन्हें थप्पड़ मारना चाहती हूं. उन्हें हमारी भाषा समझनी चाहिए. मैंने कहा कि मैं उसे लोकतंत्र का थप्पड़ दूंगी. लोकतंत्र में हर वोट एक तमाचा है. लोग शांति, एकता, सद्भाव के लिए वोट देंगे.
0 Comments