Translate The Page in Your Language

Google

pulwama atanki hamla||pulwama terror attack||पुलवामा आतंकी हमला

पुलवामा आतंकी हमला:: पुलवामा से सामने आईं दिल दहलाने वाली तस्वीरें, पीएम मोदी बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा




जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को विस्फोटकों से लदी एक वैन कथित रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकराई और उसमें विस्फोट हो गया। इस हमले में सीआरपीएफ के 30 जवान शहीद हो गए और 45 अन्य घायल हुए हैं।एक हमले में इतनी बड़ी संख्या में जवानों का शहीदों होना सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ी हानियों में से एक बताया जा रहा है। श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस को निशाना बनाया गया।

घटना उस वक्त की है, जब 78 वाहनों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपरान्ह करीब सवा तीन बजे अपने वाहन से अचानक सुरक्षा बलों की बस में टक्कर मारी।

इससे पहले आई खबरों में कहा जा रहा था कि आतंकियों ने आईईडी विस्फोट किया और उसके बाद काफिले पर गोलियां बरसाईं। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है। आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने वारदात की जिम्मेदारी ली है।


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भयंकर खतरनाक हमला हुआ जिसके बाद अब प्रधानमंत्री ने सीधे रूप में चेतावनी दे दी हैं, जानिए ?
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ जिसमे लगभग 30 जवानों के शहीद होने की सम्भावना जताई जा रही हैं जबकि कई जवान घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती हैं,यह आतंकी हमला श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ।

इस आतंकी हमले पर दुःख जताते हुए जनरल वीके सिंह ने Twitte करते हुए कहा की,”एक सिपाही और भारतीय होने के नाते इस कायराना हमले से मेरा खून खोलता हैं, जवानो के खून की एक-एक बून्द का बदला लिया जायेगा।”

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले के बारे में कहा की,”CRPF जवानो के शहीद होने की खबर की मैं निंदा करता हूँ, घायलों के लिए प्राथना जबकि शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी सहानभूति हैं”

Post a Comment

0 Comments