Translate The Page in Your Language

Google

गुजरात में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को चुनावी मंच पर पड़ा थप्पड़ || chunavi raily ke dauran pda thappad

गुजरात में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को चुनावी मंच पर पड़ा थप्पड़

सुरेंद्रनगर: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आई है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को चुनावी सभा के दौरान थप्पड़ मारा गया है. ये घटना गुजरात के सुरेंद्र नगर की है. बताया जा रहा है कि हार्दिक पटेल जब मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति मंच पर पहुंचकर उनको थप्पड़ मार देता है.


हार्दिक को थप्पड़ किसने और क्यों मारा इसको लेकर जानकारी का इंतजार है. सुरेंद्र नगर में बढवाल इलाके के बलदाना गांव में हार्दिक सभा कर रहे थे. कहा ये भी जा रहा है कि घटना के बाद हार्दिक पटेल ने खुद शख्स को छोड़ने के लिए कहा.




कौन हैं हार्दिक पटेल?

हार्दिक पटेल गुजरात में पटीदार आंदोलन के बड़े युवा नेता हैं और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे. पाटीदार समुदाय ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण चाहते हैं. हार्दिक पटेल का जन्म 20 जुलाई 1993 में चन्दन नगरी गुजरात में हुआ था. हार्दिक साल 2011 में सरदार पटेल समूह से जुड़े थे. इसके बाद हार्दिक ने साल 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का निर्माण किया था, जिसका लक्ष्य अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल होना था.

नरसिम्हा राव पर भी फेंका गया था जूता 

ऐसा ही एक केस कल बीजेपी मुख्यालय भी जब प्रेस से बात करते समय जब जी.वी.एल नरसिम्हा राव पर एक शख्स जूता फेंका था। शक्ति भार्गव नाम के इस बन्दे ने कल प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के कद्दावर  नेता  के ऊपर जूता फेंका था 

Post a Comment

0 Comments