Translate The Page in Your Language

Google

pm modi's interview with akshay kumar || फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने लिया PM मोदी का इंटरव्यू

फिल्म स्टार अक्षय कुमार बने पत्रकार लिया PM मोदी का गैर राजनितिक इंटरव्यू | देखें इंटरव्यू यहाँ 


नई दिल्ली. आज कल फिल्म स्टार अक्षय कुमार द्वारा लिया गया प्रधानमंत्री मोदी  का इंटरव्यू बहुत वायरल हो रहा है हालंकि अक्षय कुमार ने इसे  गैर राजनितिक इंटरव्यू बताया है।  इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने मोदी  के  निजी जीवन से जुड़े पूछें और ये भी पूंछा की  उनके विरोधियो से उनके सम्बन्ध कैसे है अक्षय कुमार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्‍यू लिया हैं. इस दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के कुछ अनसुने किस्‍सों को सामने लाने की कोशिश की. अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से पूछा कि, एक बच्‍ची से उनसे सवाल किया है कि क्‍या हमारे प्रधानमंत्री आम खाते हैं ? काट कर खाते हैं या गुठली के साथ ? इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि, मुझे आम बेहद पसंद है. बिना धोए आम खा जाता था, अब कंट्रोल करता हूं.

अक्षय कुमार ने पूछा- क्‍या आपने सोचा था कि आप कभी प्रधानमंत्री बनेंगे ? पीएम मोदी ने जवाब दिया,' कभी मेरे मन में प्रधानमंत्री बनने का विचार ही नहीं आया और आम लोगों के मन में ऐसा विचार आता भी नहीं हैं. मेरा फैमिली बैकग्राउंड जैसा है उसमें मुझे कोई नौकरी भी मिल गई होती तो मेरी मां पड़ोसियों को गुड़ खिला देती. इससे ज्यादा मैंने कभी सोचा नहीं था. मेरी दुनिया आज की राजनीति में फिट बैठती ही नहीं हैं. मुझे आश्चर्य होता है कि देश मुझे इतना प्यार कैसे करता है.

देंखे पूरा इंटरव्यू यहाँ ⇩⇩⇩




पीएम मोदी ने कहा,' मैं अनुशासित हूं, सख्‍त हूं, लेकिन कभी भी किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं किया, न करता हूं. मैं सीखता हूं और सिखाता भी हूं और टीम बनाता चला जाता हूं. अक्षय कुमार से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया,' विपक्षी नेताओं से भी मेरी अच्छी दोस्ती है. गुलाम नबी आजाद के साथ अच्छी दोस्ती है. ममता दीदी (ममता बनर्जी) साल में एक दो कुर्ते गिफ्ट भेजती हैं.

अक्षय कुमार ने पीएम से पूछा कि, सुना है आप तीन साढ़े तीन घंटे ही सोते हैं ? इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,' मेरी आदत हो गई है और मुझे इतनी देर सोने से ताजगी मिलती है. अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जब भी मुझसे मिलते हैं वे पूछते हैं कि क्‍या आपने अपनी नींद का समय बढ़ाया. आप ऐसा क्‍यों कर रहे हो ? काम का जुनून ठीक है लेकिन ऐसा करने से आपको परेशानी हो सकती हैं ? पीएम मोदी कहते हैं कि, मेरी शरीर को इसकी हो गई है. मेरी नींद इतने में ही पूरी हो जाती है. आंख खुलती है और मैं बिस्‍तर से बाहर हो जाता हूं. मैं ताजगी महसूस करता हूं. इसका कारण कोई दबाव नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा,' मेरे कपड़ों को लेकर मेरी छवि बनाई गई है. सीएम बनने तक कपड़े मैं खुद धोता हूं. मैं हमेशा हाफ कुर्ता पहनता हूं क्‍योंकि मेरे बैग में कम कपड़े आते थे इसलिए मैंने कई कपड़ों की बाजुएं काट दी. स्‍कूल के दिनों में गरीबी की वजह से प्रेस करने के लिए लोटे में कोयला डालकर कपड़ों पर रखता था और स्‍कूल जाता था.

अक्षय ने पूछा कि अगर आपको अलादीन का चिराग मिल जाये तो आप क्‍या मांगेगे ? पीएम ने बड़े ही सरल शब्‍दों में जवाब दिया,' मुझे अलादीन का चिराग मिल जाये तो मैं उसे कहूंगा की ये जितने भी समाजशास्त्री, शिक्षाविद हैं उनके दिमाग में भर दो कि वो आने वाली पीढ़ियों को अलादीन के चिराग वाली थ्योरी पढ़ानी बंद कर दें. उन्हें मेहनत करने की शिक्षा दें.'

Post a Comment

0 Comments