Translate The Page in Your Language

Google

PM मोदी पर दिए बयां पर बड़ी राहुल की मुश्किलें ||pm modi par diye bayan se badi rahul ki mushkilea

PM  मोदी पर दिए बयां पर बड़ी राहुल की मुश्किलें SC  ने माँगा जवाब 


राफेल की पुनर्विचार याचिका की सुनवाई के बाद दिए आगये राहुल  गांधी के  बयान ने उनकी मुश्किलें बड़ा दी है सुप्रीम कोर्ट नेउनसे २२ अप्रैल तक जवाब माँगा है


क्या है  मामला ?

आपको  बता दे जब राफेल  मामले की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया तब राहुल ने प्रेस से  कहा  आज सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया  चौकीदार चोर है इस बात से नाराज़ बीजेपी की मीनाक्षी  ने कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट की  अवमानना का आरोप लगा कर याचिका  दायर की   थी जिसपर आज सुनवाई हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट कहा ?

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा की हमने प्रधानमंत्री लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की है ये सुनवाई केंद्र सरकार की  पर हुई थी जिसमे कहा   गया था की मीडिया हाउस द्वारा जो कागज दिए गए है वो चोरी के है और उनपर सुनवाई नहीं की जानी  चाहिए  अब इस [पर कोर्ट ने सुनवाई जारी  रखने का निर्देश दिया था तथा केंद्र से कहा की इसकी जांच होगी।


राहुल पर कोर्ट  का फैसला?

राहुल गाँधी के बयान में कोर्ट का नाम लाये जाने पर कोर्ट ने फटकार लगाई है और  पर २२ अप्रैल तक जवाब माँगा है कोर्ट ने कहा की कोर्ट ने किसी पर टिपणी नहीं की  इससे राहुल की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है 

Post a Comment

0 Comments