मई के अंत तक लांच हो सकता है ये धमाकेदार फ़ोन। जाने इसके बारे में
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी पॉपुलर रेनो सीरीज को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno के स्टैंडर्ड वेरियंट को तमाम यूरोपीय देशों जैसे- फ्रांस, नीदरलैंड, इटली, स्पेन और पोलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। अब मिल रही जानकारी के मुताबिक कंपनी Oppo Reno और Reno 10X Zoom एडीशन भारत में लॉन्च करेगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फोन भारत में 28 मई को लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo रेनो 10X जूम वाले इस एडीशन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं स्टैंडर्ड वर्जन रेनो में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। स्मार्टफोन में शार्क फिन के आकार का पॉप अप सेल्फी मॉड्यूल भी दिया गया है। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि यह 10X लॉसलेस जूम वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है।10X Zoom वेरियंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का सेकेंडरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP कैमरा दिया गया है। रेनो के स्टैंडर्ड वेरियंट में 48+5MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सुपर क्लियर नाइट मोड भी दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल में सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है।Oppo Reno 10x Zoom एडीशन में 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजॉलूशन के साथ है। स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू- बॉडी रेशियो 93.1प्रतिशत है। इसका डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 6 से सुरक्षित है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में 4,065mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लगायी गई है। यह स्मार्टफोन वूक 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM/128GB स्टोरेज, 6GB/256GB और 8GB/256GB वाले तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं।यह स्मार्टफोन ColorOS 6 पर रन करता है। फोन में डेडिकेटेड 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। वहीं ओप्पो रेनो में 6.4 इंच
OLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 6 से पूर्णतः सुरक्षित है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM/128GB, 6GB/256GB और 8GB/256GB वाले तीन वेरियंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को 3,765mAh बैटरी से पावर सप्लाई प्राप्त होगा। यह स्मार्टफोन VOOC 3.0 सपोर्टेड है।
This article is non-journalistic content copyrighted by the We-Media author and do not reflect the views of UC News
0 Comments