Translate The Page in Your Language

Google

Exit Poll 2019:- दांव पर लगी है इन बड़े चेहरों की इज्जत क्या अपनी सीट निकलने होंगे कामयाब ? क्या एग्जिट पोल देंखे ?



लोकसभा चुनाव के लिए सभी चरणों की वोटिंग ख़त्म हो चुकी है. 19 मई रविवार को मतदान ख़त्म होने के ठीक बाद तमाम एग्जिट पोल सामने आए. इनमें एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की भारी जीत और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 339 से 365 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि ये अनुमान हैं और सही नतीजे 23 मई को मतगणना के बाद सामने आएंगे.



लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, केंद्र में सत्ता की दौड़ के लिए सबसे अहम राज्य बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला राज्य ही केंद्र की अगली सरकार तय करेगा. पार्टियों के लिए यूपी की जंग काफी अहम है. इसी वजह से यहां तमाम दलों ने जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया.



बीजेपी ने राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कई सितारों को चुनाव मैदान में उतारा है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्ज‍िट पोल में आइए जानते हैं निरहुआ, राज बब्बर से लेकर हेमा मालिनी तक कौन यूपी में कौन सितारा चुनाव जीतता नजर आ रहा है.





हेमा माल‍िनी:



हेमा मालिनी यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. एग्ज‍िट पोल के मुताब‍िक बीजेपी की उम्मीदवार का मथुरा से जीतना तय है. पिछले चुनाव में भी 'ड्रीम गर्ल' हेमामालिनी ने यहां से जोरदार जीत हासिल की थी. यहां कांग्रेस से महेश पाठक, राष्ट्रीय लोक दल ने कुंवर नरेंद्र सिंह, स्वतंत्र जनताराज पार्टी ने ओम प्रकाश मैदान में हैं.



न‍िरहुआ:


भोजपुरी सुपरस्टार दि‍नेश लाल यादव न‍िरहुआ आजमगढ़ सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं. न‍िरहुआ पहली बार चुनावी मैदान में हैं. एग्‍ज‍िट पोल के मुताबिक न‍िरहुआ को हार मिल रही है. यहां एसपी से अख‍िलेश यादव चुनाव मैदान में हैं.


गिरिराज सिंह


इस चुनाव में बेगूसराय लोकसभा सीट पर देशभर की निगाहें हैं. एग्जिट पोल में यहां से बीजेपी के गिरिराज सिंह के जीतने की संभावना जताई गई है. सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार चुनाव में पिछड़ते दिख रहे हैं.


राज बब्बर:


फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को एग्ज‍िट पोल के मुताब‍िक हार मिलनी तय है. यहां इस बार बीजेपी का परचम लहराएगा. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से राजकुमार चाहर, बहुजन समाज पार्टी से श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से मनीषा सिंह मैदान में हैं.


स्मृत‍ि ईरानी:


अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृत‍ि ईरानी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. एग्ज‍िट पोल के मुताब‍िक इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में किसी की जीत और हार का दावा नहीं किया जा सकता है. 23 मई को आने वाले नतीजे साफ़ करेंगे कि अमेठी में भगवा लहराएगा या राहुल अपनी सीट बचाने में कामयाब हो जाएंगे.


 दिग्विजय सिंह


आजतक एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में भोपाल से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पिछड़ते नजर आ रहे हैं. बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा का यहां से बाजी मारने का अनुमान है.(source :-आजतक-एक्सिस माई इंडिया)

Post a Comment

0 Comments