अमित शाह के बाद कौन होगा बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष?
मोदी सरकार की दोबारा वापसी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए गृह मंत्रालय का पदभार दिया गया है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे है बीजेपी अध्यक्ष पद किसके खाते में जा सकता है। इस पद के लिए पार्टी में मंथन शुरू हो गया है।
बता दें कि पार्टी अध्यक्ष बनने की रेस में जो नाम चर्चा में हैं उनमें सबसे आगे जेपी नड्डा का नाम चल रहा है। शनिवार को गृह मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद देर रात तकरीबन 9 बजे तक अमित शाह ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष के नाम पर मंथन के अलावा राज्यों के संगठन में जल्दी चुनाव कराए जाने को लेकर चर्चा हुई।
सूत्रों की मानें तो देश भर में पचास प्रतिशत से ज़्यादा राज्यों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। इससे पहले सितंबर 2018 में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था। अब चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिल गई है और अमित शाह गृह मंत्री बन गए हैं। ऐसे में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है।
अध्यक्ष पद की रेस में जेपी नड्डा के अलावा भूूपेंद्र यादव का नाम भी शामिल है। बता दें कि जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय से आते हैं। यूपी में 2017 के विधानसभा चुनावों में जेपी नड्डा को प्रभार दिया गया था। वहीं नतीजों की बात करें तो भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था। इसलिए अध्यक्ष पद की रेस वो अभी सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।
नड्डा पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को काफी विश्वास है और शाह के करीबी भी हैं। उनका जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी रहा है और उनकी छवि साफ-सुथरी मानी जाती है।वहीं भूपेंद्र यादव बीजेपी संगठन में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सांसद होने के साथ ही यादव संगठन में राष्ट्रीय महासचिव के पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. भूपेंद्र यादव गुजरात में भी अहम दायित्व संभाल चुके हैं. इन्हें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नजदीकी के तौर पर देखा जाता है। नड्डा बीजेपी संसदीय बोर्ड के भी सदस्य है जो बीजेपी की शीर्ष निर्णय करने वाली संस्था है। इस लिहाज से भी नड्डा सर्वश्रेष्ठ विकल्प माने जा रहे हैं।
Source India news
0 Comments