ये होंगे PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के अतिथि। जाने सारे नाम यहाँ
2019 लोकसभा चुनाव में दोबारा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। इस बार का शपथ ग्रहण समारोह पहले से भी ज्यादा भव्य होने वाला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। और इसी के साथ ही मेहमानों के नामों की भी लिस्ट सामने आने लगी है।नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव में दोबारा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। इस बार का शपथ ग्रहण समारोह पहले से भी ज्यादा भव्य होने वाला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। और इसी के साथ ही मेहमानों के नामों की भी लिस्ट सामने आने लगी है
।पहले बात करें विदेश की, तो बता दें कि बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम) के सदस्य देशों को न्योता दिया गया है।
बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन जिसमें बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड और नेपाल शामिल है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जुगनाथ को भी निमंत्रित किया गया है। प्रवीण जुगनाथ इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि भी थे।
तो वहीं देश की बात करें तो दक्षिण के सुपरस्टार और हाल ही में राजनीति में एंट्री करने वाले कमल हासन को भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में आने का न्योता मिला है। कमल हासन लगातार भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते आए हैं, तमिलनाडु में उन्होंने बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था। उनकी पार्टी मक्कल निधि मियाम ने इस बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी। हालांकि, उनका कोई उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया।
इसके अलावा, टीआरएस चीफ केसीआर और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चीफ वाई.एस जगनमोहन रेड्डी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में मोदी की प्रचंड जीत पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई वैश्विक नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
पिछली बार नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को शपथ ली थी और कई ऐसे मेहमानों को बुलाया था। जिससे हर कोई हैरान था, तब उनके शपथ ग्रहण में सार्क देशों के प्रमुख भी आए थे, जिसमें पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ भी शामिल थे।
0 Comments