Translate The Page in Your Language

Google

pulwama terror attack:kisne kya kaha||पुलवामा आतंकी हमले पर किसने क्या कहा जानें यहाँ

पुलवामा आतंकी हमला: भारत के साथ खड़े हुए कई देश, गहरा रोष जताया


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की अमेरिका, रूस और फ्रांस समेत दुनियाभर के कई देशों ने निंदा की और कहा है कि आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए वे भारत के साथ खड़े हैं.

पुलवामा में गुरुवार को तब एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जब जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी ने आईईडी विस्फोटकों से लदी गाड़ी से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. लेथपोरा कस्बे के नजदीक श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह आत्मघाती हमला हुआ. तब सीआरपीएफ जवानों की कई गाड़ियों का काफिला सड़क से गुजर रहा था. इमें कम से 44 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना उस वक्त की है, जब 78 गाड़ियों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे. अमेरिका ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद को खत्म करने में वह भारत के साथ खड़ा है.

बजट के बारे में जानने के लिए यहाँ CLICK करें

भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत में अमेरिकी दूतावास जम्मू कश्मीर में गुरुवार के आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम शोक संवेदना जताते हैं.’ रूस ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की. उसने एक बयान में कहा कि बिना किसी दोहरे मानदंड के एक निर्णायक और सामूहिक प्रतिक्रिया के साथ ऐसे ‘अमानवीय कृत्यों’ का सामना करने की जरूरत पर जोर दिया.
भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंड्रे जिगलर ने कहा, 'फ्रांस जम्मू-कश्मीर में हुए जघन्य हमले की कड़ी निंदा करता है. जर्मनी ने भी इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा वह अपने रणनीतिक सहयोगी भारत के साथ खड़ा है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और चेक रिपब्लिक ने भी इस हमले की निंदा की.
भारत के कई पड़ोसी देशों ने इस हमले के बाद भारत के साथ एकजुटता दिखाई है. बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव ने एक साथ मिल कर आतंकवाद के खतरे का सामना करने का संकल्प जताया. उधर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और हमले के पीछे के लोगों को कठघरे में खड़ा करने की अपील की. अमेरिका के कई आला सांसदों ने भी इस हमले की निंदा की है और कहा है कि अमेरिका ‘आतंक का सामना करने और उसे हराने’ के लिए भारत के साथ खड़ा है.
देश में भी पार्टी और राजनीति से ऊपर उठकर लोगों ने हमले पर रोष जताया. नेताओं से लेकर क्रिकेटर और बॉलीवुड की हस्तियों ने हमले की कड़ी निंदा की. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर कहा, "इस कायरतापूर्ण हमले से स्तब्ध हूं, जिसमें सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं. शोक संतप्त परिवारों के लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
इस घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस नृशंस काम के लिए आतंकियों को एक 'अविस्मरणीय सबक' सिखाया जाएगा. जेटली ने ट्वीट कर कहा, "जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला आतंकवादियों का एक कायरतापूर्ण और निंदनीय कृत्य है. राष्ट्र शहीद जवानों को सलाम करता है और हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. आतंकवादियों को उनके इस जघन्य कृत्य के लिए अविस्मरणीय सबक सिखाया जाएगा."
घटना पर शोक जताते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से आतंकवादी हमलों को रोकने की मांग की. उन्होंने कहा, "मैं परिवार में प्रियजनों को खोने का दुख अच्छी तरह समझ सकती हूं. मैं यह कहना चाहती हूं कि न केवल कांग्रेस बल्कि पूरा देश शहीद जवानों के परिवारों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है." लखनऊ में प्रियंका ने कहा, "लेकिन, हमें कश्मीर में बड़ी संख्या में हताहतों के बारे में भी चिंतित होना चाहिए. हम मांग करते हैं कि इस सरकार को ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए कि इस तरह की आतंकी घटना दोबारा भविष्य में न हो."

पुलवामा आतंकी हमले पर बॉलीवुड का खून खौला, ट्विटर पर सितारों ने जाहिर किया दर्द !


पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश का दिल छलनी कर दिया है। कायर आतंकवादियों ने CRPF के काफिले पर घात लगाकर हमला किया । इस हमले में 30 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की खबर है और 46 जवान घायल हैं। बॉलीवुड के सितारों ने भी आतंकवादियों के इस कायराना हरकत की निंदा की है। देश के शहीद जवानों के प्रति बॉलीवुड सितारों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
इस आतंकी हमले के खिलाफ अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा है। अजय ने लिखा है कि ये बहुत ही घिनौना और भयानक है। गुस्से का इजहार शब्दों में नहीं कर सकता।

अभिषेक बच्चन ने भी पुलवामा हमले पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है।
एक्टर रितेश देशमुख ने पुलवामा आतंकी हमले पर ट्वीट किया है। रितेश देखमुख ने लिखा है कि,'' पुलवामा से बेहद दुखद खबर आ रही है। शहीदों के परिवारवालों के साथ मेरी पुरी संवेदना है। कायरों ने फिर हमला किया है। ये सब बर्दाश्त के बाहर है।"
फिल्ममेकर अशोक पंडित ट्विटर पर वीडियो शेयर कर आतंकी हमले की निंदा की है। अशोक पंडित कश्मीर के रहने वाले हैं और वीडियो में वो आतंकी हमले से बहुत दुखी नजर आ रहे हैं। अशोक पंडित ने कहा है कि, ''जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में हमारे 13 जवानों शहीद हो गए। ये सब देखना बेहद दुखद है। जिस देश में तथा-कथित लिबरल अफजल गुरु को माफी देने की मांग करते हैं, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। मैं सरकार से गुजारिश करना चाहता हूं कि उन दुश्मनों को तत्काल जवाब दें, जो हमारे जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।"
उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी कमांडो का रोल करने वाले माेहित रैना ने भी पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने लिखा है, "भारत के बहादुर बेटों को श्रद्धांजल‍ि। कब आतंकियों कोत चलेगा कि कोई स्वतंत्रता नहीं है, क्योंकि कोई गुलामी नहीं है। ये कुछ खुद तक सीमित और लालची लोगों का खेला हुआ खेल है। ये साफ तौर पर जीवन का नुकसान है।" आपको बता दे कि मोहित कश्मीर के रहने वाले हैं और जवानों पर हुए कायरता पूर्ण हमले से वो बहुत दुखी हैं।
आप भी कमेंट में  अमर वीर जवानो   श्रद्धांजलि दे और उनके परिवार के  भगवान  से प्रार्थना करें

Post a Comment

2 Comments