वाराणसी में अपने प्रत्यासी को लेकर SP-BSP गठबंधन ने चला अपना ट्रम्प कार्ड
उत्तर प्रदेश में 4 चरणों का मतदान हो चूका है और इन चार चरणों में एक के बाद एक कई नए मोड़ आये चाहे वो PM मोदी के रोड शो की भीड़ हो या प्रियंका गाँधी का वाराणसी से चुनाव न लड़ने का फैसला इस सबके बाद समाजवादी पार्टी ने अपना ट्रम्प कार्ड खेला SP ने BSF से बर्खास्त जवान को अपने टिकट पर अपना उम्मीदवार बनाया है ये खबर चौकाने वाली इस लिए भी है क्योकि पहले SP ने वहाँ से शालिनी को टिकट दिया था।
क्या है पूरा मामला:-
आपको बता दे कुछ दिन पहले BSF के पूर्व जवान तेजबहादुर ने के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था। तब तक वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे। आज जब शालिनी अपने समर्थको के साथ नामांकन के लिए पहुंची इससे पहले एसपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के साथ पर्चा दाखिल कराने पहुंचे। धूपचंडी ने दावा किया कि तेज बहादुर पार्टी के प्रत्याशी होंगे। धूपचंडी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव एसपी के प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि एसपी की अब तक घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव अपना नामांकन पत्र वापस ले लेंगी।बता दें कि बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेजबहादुर इसके पहले भी नामांकन कर चुके हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनका पर्चा किसी वजह से खारिज हो गया था।
\
कौन हैं तेज बहादुर यादव
तेज बहादुर ने 2017 में बीएसएफ में मिल रहे खाने को घटिया बताते हुए विडियोज बनाए थे। सोशल मीडिया पर आने के बाद वे सभी विडियोज वायरल हो गए थे, जिसके बाद तेज चर्चा में आ गए। इस मामले की जांच हुई, जिसके बाद तेज बहादुर को उनको बर्खास्त कर दिया गया।
1 Comments
👍👍
ReplyDelete